पंजाब में HC के आदेश की उड़ीं धज्जियां

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 11:47 AM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना):  पंजाब में हाईकोर्ट के 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक पटाखे चलाने के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। जहां रात 12 बजे के बाद तक पूरी रफ्तार के साथ पटाखे चलते रहे। इसके चलते अमृतसर के सात इलाकों में आग लग गई, जिस में अमृतसर के बौरिया वाला बाजार, खाई वाली गली, हुस्सैनपुरा, पुतली गढ़ और इस के साथ कई ओर स्थानों पर आग लगी। 


परंतु सबसे अधिक नुक्सान पटाखे चलाने के कारण खाई वाली गली में हुआ,जहां एक शाल के गोदाम को आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि सारा कपड़ा और शाल इस आग में जलकर राख हो गया। 

जानकारी मुताबिक यह आग एक पटाखे के कारण लगी। इस मामलें में फायर ब्रिगेड ने फुर्ती के साथ इस आग को बुझाने में काम किया परंतु जब तक यह आग बुझती तब तक लाखों के माल का नुक्सान हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड ने 6 पानी की गाड़ीयां के इस्तेमाल के साथ आग पर काबू पाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News