आप में रैलियों की जंग शुरू

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:13 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) में चल रही गुटबाजी शांत होने के फिलहाल कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। उल्टे, अब दोनों गुटों के बीच जंग और तेज हो गई है। अब आप के दोनों के बीच रैलियों की जंग छिड़ गई है। पार्टी से बागी हुए सुखपाल खैरा के गुट ने पार्टी के बैनर तले ही लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनाई थी। उन्होंने राज्य भर में जिला-वार वॉलंटियर्स कन्वेंशन शुरू की थी। जिनमें खैरा को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।खैरा की कन्वेंशन में दिनों-दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। खैरा गुट ने पटियाला में भी प्रभावशाली कन्वेंशन की।

इसमें पार्टी द्वारा सस्पेंड सांसद डॉ. धरमवीर गांधी भी शामिल हुए। जिससे निश्चित तौर पर खैरा गुट को और मजबूती मिली है। वॉलंटियर्स के एक बड़े वर्ग पर इसका प्रभाव पड़ेगा। खैरा गुट की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए आप नेतृत्व ने भगवंत मान पर ही दांव खेलने का फैसला किया है।मान के अलावा प्रदेश का कोई भी नेता उतना लोकप्रिय नहीं है। इसलिए बागी गुट की काट में वॉलंटियर्स को पार्टी के जोड़ने का पूरा दारोमदार मान पर ही रहेगा। पार्टी ने मान के लिए खास शेड्यूल तैयार किया है। जिसमें रैलियां और बैठकें रखी गई हैं। पहले चरण में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में उनकी दस रैलियां रखी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News