अब बठिंडा में बनेगा AIIMS, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

Thursday, Jul 28, 2016 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सरकार ने पंजाब के बठिंडा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने के प्रस्ताव को बुधवार मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  

 
सात सौ पचास बिस्तरों की क्षमता वाले इस संस्थान में प्रशासनिक खंड, आयुष खंड, प्रेक्षागृह, रात्रि आश्रय स्थल, छात्रावास और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नए एम्स की स्थापना पर नौ अरब 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी और 48 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस संस्थान की स्थापना से पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बठिंडा में एम्स स्थापित किए जाने की घोषणा अगस्त 2003 में की गई थी। 
 
इस योजना के तहत भुवनेश्वर, जोधपुर, रायपुर, ऋषिकेश, भोपाल और पटना एम्स की स्थापना हो चुकी है और रायबरेली में इसका निर्माण हो रहा है। पिछले साल महाराष्ट्र के नागपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश में गुंटूर के मंगलागिरि में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी गई थी। 
 
Advertising