पंजाब में 9 वर्षों में बिजली उत्पादन 99 फीसदी बढ़ा: सुखबीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 12:56 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बिजली उत्पादन मौजूदा समय में वर्ष 2007 के मुकाबले लगभग दोगुना हो रहा है। पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि 9 वर्ष पहले जब अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार बनी थी तब बिजली उत्पादन 6201 मैगावाट था, जोकि मौजूदा सरकार में बढ़कर 12,392 (99 फीसदी अधिक) मैगावाट हो गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में बिजली की मांग आमतौर पर 9000 मैगावाट से लेकर 11,500 मैगावाट रहती है। इसके हिसाब से पंजाब में बिजली का उत्पादन बिजली की मांग से 37.69 प्रतिशत अधिक हो रहा है। 

 

उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2002-2007 में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए 4937 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। विकास के लिए बिजली के महत्व को समझते हुए शिअद-भाजपा सरकार के कार्यकाल 2007-15 दौरान बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपए और बिजली सप्लाई ढांचे के विकास पर 12,309 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब विश्व का एकमात्र ऐसा राज्य बन चुका है जहां ब्यास में विश्व की सबसे बड़ी सोलर छत की स्थापना की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News