जिले में 2,277 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव, 85 की पैंडिंग

Tuesday, May 12, 2020 - 11:36 AM (IST)

मोहाली (राणा): अब तक जिले में 2,467 में से 2277 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। लेकिन अभी भी 85 लोगों की रिपोर्ट आनी भी बाकी है, वहीं मोहाली के डी.सी. गिरीश दयालन क्रे कहा कि 2,870 लोगों ने क्वॉरंटाइन की अवधि खत्म हो चुकी है और 1207 लोग क्वॉरेंटाइन में है। जिले में कुल पॉजीटिव केस 105, जिनमें से 54 स्वास्थ्य हो चुके हैं और एक्टिव केस 48 के अलावा 3 की मौत हो चुकी है।

pooja verma

Advertising