शहर में आज आए 14 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 233

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत) : चडीगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। बापूधाम में देर रात 8 और  कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। आज पूरे दिन में 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है।  जिसके साथ शहर में कुल पॉजिटिव केस 233 और 51एक्टिव केस है। 

 

सुबह आए थे तीन केस 
बापूधाम कॉलोनी में आज यानि कि शनिवार सुबह तीन नए कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए थे । इनमें एक 17 और 32 साल का युवक है जो कि एक ही घर से हैं। वहीं, तीसरा 24 वर्षीय युवक है जो इनका ही पड़ोसी है ।

 

शाम भी बापूधाम से आए थे तीन केस 
शनिवार देर शाम बापूधाम से तीन केस सामने आये। यह तीनों पॉजिटिव लोग बापूधाम के रहने वाले है। जिसमे एक 38 साल की महिला, दूसरा 18 साल का युवक  और 36 साल की महिला शामिल है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Related News