शहर की 11 महीने की बच्ची ने कोरोना वायरस को दी मात, NRI कपल की है बेटी

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : शहर की सबसे छोटी कोरोना पॉजिटिव मरीज 11 महीने की बच्ची और उसकी 35 वर्षीय मां आज ठीक होकर पी.जी.आई. से डिस्चार्ज हो गए। सैक्टर-33 के रहने वाले इस परिवार में बच्ची के पिता कुछ दिन पहले ही डिस्चार्ज हो गए थे। 

2 अप्रैल को आई थी बच्ची पॉजिटिव :
2 अप्रैल को जी.एम.सी.एच. में 11 महीने की एक बच्ची मे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। सिटी का यह पहला मामला है कि जब इतनी कम उम्र में किसी में कोरोना पाया गया था। 

PunjabKesari

यह एन.आर.आई. कपल की बेटी है जो 28 मार्च को पॉजिटिव पाए गए थे। मां-बाप के पॉजिटिव के बाद बच्ची के साथ-साथ बच्ची की दादी जिसकी उम्र 61 साल है उसे भी आइसोलेशन में एडमिट कर दिया गया था। इसके साथ ही शहर में अभी तक 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।  

PunjabKesari

वहीं मोहाली के गांव जगतपुरा के भी 8 कोरोना पॉजिटिव आज ठीक होकर घर चले गए। वह राजपुरा के ज्ञानसागर अस्पताल में उपचाराधीन थे। मोहाली में अब तक 63 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिनमें से 39 मरीज एक्टिव, 22 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही 2 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News