विश्वकप हॉकी: विश्वविजेता टीम में 10 खिलाड़ी जालंधर से

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 08:16 AM (IST)

जालंधर: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को इस जीत के लिए 15 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में बेल्जिम को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 2-1 से हराकर विश्व कप अपने नाम किया।  खास बात ये है कि भारतीय टीम में 10 खिलाड़ी अपने शहर के सुरजीत हाकी मैदान पर ही विकसित हुए हैं।

टीम के सदस्य अमृतसर, पटियाला, हशियारपुर, जालंधर आदि शहरों से आकर यहां हाकी तकनीक सीखते हैं। ये खिलाड़ी सुरजीत हाकी एकेडमी के हैं। इन खिलाडिय़ों में टीम के कप्तान हरजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, कृष्णा पाठक, गुरिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, मंदीप सिंह, सिमनंजीत सिंह, परविदंर सिंह और गुरजंट सिंह शामिल हैं।

जीत के जश्न में डूबे इन खिलाडिय़ों ने इसे टीम प्रयास का नतीजा बताते हुए कहा कि अभी तो उनका सफर शुरू हुआ है और उन्हें आगे बहुत कुछ जीतना है। बेल्जियम को हराकर अपनी सरजमीं पर खिताब जीतने वाली यह पहली टीम बन गई।  जीत के बाद कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘‘ आज मेरा नहीं मेरी टीम का दिन है। आप इन 18 लड़कों से बात करो क्योंकि आज के हीरो यही हैं ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News