5 सालों में साऊथ ऑफ गुड़गांव में 13 हजार फ्लैट होंगे तैयार

Thursday, Jul 28, 2016 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुड़गांव के सोहना क्षेत्र में स्थित साउथ ऑफ गुड़गांव में अगले पांच से सात वर्षाें में करीब 13 हजार फ्लैट तैयार होने और तब तक इस क्षेत्र में रहने वालों की संख्या के बढ़कर छह लाख के पार पहुंचने से यह एक उपनगर के रूप में स्थापित हो जाएगा। रियल्टी कंपनियों के शीर्ष संगठन क्रेडाई द्वारा जारी क्रशमैन और वेकफील्ड की रिपोर्ट में यह दावा करते हुये कहा गया है कि सोहना का लिवेबिलिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है।
 

साउथ ऑफ गुड़गांव में लिवेबिलिटी इंडेक्स के मुख्य मापदण्डों के आधार पर इस लाकेशन में सुधार हुआ है तथा इससे आने वाले 5-7 सालों में एक महत्वपूर्ण शहरी केन्द्र के रूप में विकसित हो सकती है। कई महत्वपूर्ण मापदण्डों के मूल्यांकन पर तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार यह क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से भी कई महत्वपूर्ण लोकेशनों के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें कहा गया है कि यह क्षेत्र किफायती घर खरीदने के दायरे में भी हैं क्योंकि अधिकतर दो बीएचके की लागत 37-58 लाख रुपये और तीन बीएचके की लागत 61-89 लाख रुपए है। इसमें कहा गया है कि अधिकांश फ्लैट तीन से चार वर्षाें में पजेशन के लिए तैयार हो जायेंगे तथा वर्ष 2020 तक इस क्षेत्र में 12 हजार से 13 हजार रिहायशी इकाइयां तैयार होने की संभावना है।

Advertising