पंचकुला में नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्ति जब्त

Thursday, May 30, 2019 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पंचकूला में एक वाणिज्यिक भूखंड को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के अवैध रूप से नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड(एजेएल) को आवंटित करने के मामले में धन शोेधन कानून के तहत जब्त कर लिया है। विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी के अनुसार प्रतिवादी ने ऐसा कर अपराध किया।

एजेएल को यह भूखंड 1982 में आवंटित किया गया था लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के एस्टेट ऑफिसर ने 30 अक्टूबर 1992 को आदेश रद्द कर दिया था क्योंकि एजेएल ने आवंटन पत्र की शर्तों का पालन नहीं किया था। ईडी के मुताबिक हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आधिकारिक एवं पद का दुरुपयोग किया और बेईमानी से मूल दरों पर 59,39,200 में 28 अगस्त, 2005 को एजेएल को पुन: आवंटन की आड़ में उक्त भूखंड आवंटित किया। साथ ही श्री हुडा ने आवश्यक शर्तों एवं नीति का भी उल्लंघन किया था।

Seema Sharma

Advertising