एम्मार एमजीएफ के प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता का इस्तीफा

Saturday, Jun 11, 2016 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: रीयल्टी कंपनी एम्मार एमजीएफ के कार्यकारी वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दो संयुक्त उद्यम भागीदारों दुबई की एम्मार प्रापर्टीज तथा भारत की एमजीएफ डेवलपमेंट ने उससे अलग होने तथा कंपनी के कारोबार का पुनर्गठन करने का फैसला किया है जिसके बाद गुप्ता ने इस्फीफा दिया है। एम्मार एमजीएफ लैंड ने पुनर्गठन प्रक्रिया के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में कारोबार अलग करने की योजना सौंपी है। उसने कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी संजय मल्होत्रा को कार्यवाहक ceo नियुक्त किया है।

दो अन्य सदस्यों को एम्मार प्रापर्टीज के नामित के रूप में कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया है। पुनर्गठन के तहत दुबई की रीयल्टी क्षेत्र की कंपनी एम्मार कंपनी की मौजूदा परियोजनाओं का नियंत्रण अपने हाथ में लेगी जिससे इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। इस बारे में संपर्क किए जाने पर एम्मार एमजीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि श्रवण गुप्ता ने कंपनी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी के निदेशक बने रहेंगे।
 

Advertising