छत्तीसगढ़: रियल स्टेट कारोबारियों के घर-दफ्तर में इनकम टैक्स का छापा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 02:00 PM (IST)

छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट से जुड़े आधा दर्जन बड़े कारोबारियों के 14 ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। छापेमारी सुबह तड़के लगभग साढ़े 4 बजे की गई। इस वक्त तमाम ठिकानों पर निजी सुरक्षा गार्ड पहरा दे रहे थे। 30 सितंबर के पहले हुई आयकर की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। काले धन व अघोषित आय को लेकर आयकर घोषणा योजना के तहत अंतिम तिथि 30 सितंबर 2016 है।

जिन बड़े कारोबारियों के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा उनमें वीआईपी ग्रुप के राकेश पांडे, लालगंगा ग्रुप के ललित पटवा, पार्थवी ग्रुप के शैलेश वर्मा, ऐश्वर्या ग्रुप के निखिल धगट, कोरब्रिज टावर ग्रुप और संजय बघेल ग्रुप शामिल हैं। 200 से ज्यादा आयकर अधिकारियों ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पाटन, बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर में इन तमाम कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ धावा बोला। आयकर की इस दबिश में रायपुर के अलावा नागपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली के अधिकारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित संपत्ति प्राप्त हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News