जमीन-जायदाद पर लिए गए कर्जों में वसूली की समस्या बढ़ सकती है: इंडिया रेटिंग्स

Thursday, Oct 06, 2016 - 03:57 PM (IST)

मुंबई: रेटिंग एजैंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुसार देश में संपत्ति के बदले (एल.ए.पी.) ऋण में चूक अगली चार तिमाहियों में बढ़कर 5 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। फर्म ने संपत्ति कीमतों में स्थिरता व जोखिम बचाव के मद्देनजर यह अनुमान लगाया है।

एजैंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसने जिस एल.ए.पी. कारोबारी ऋण पूल का आकलन किया उसमें शुरुआती दबाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। इसके अनुसार, ‘‘अगली चार तिमाहियों में एल.ए.पी. चूक बढ़कर 5 प्रतिशत से अधिक हो सकती है जो जून में 3.5 प्रतिशत थी।’’

Advertising