पुणे फ्लैट जालसाजी : इआेडब्ल्यू ने जांच शुरू की, बिल्डर कंपनी ने खेद जताया

Thursday, Apr 21, 2016 - 10:31 AM (IST)

पुणे: आर्थिक अपराध शाखा (इआेडब्ल्यू) ने आज कहा कि मैपल ग्रुप के पांच लाख रूपये में एक बेडरूम के फ्लैट देने की विवादास्पद परियोजना में करीब 20,000 संभावित खरीदारों के पंजीकरण कराने के एक दिन बाद कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी का एक मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं ग्रुप ने ‘‘भ्रम’’ पर ‘‘अफसोस’’ प्रकट किया।

हाल में प्रकाशित विज्ञापनों से बड़ा विवाद पैदा हो गया क्योंकि इससे एेसा लगता था कि बिल्डर कंपनी की कम कीमत की आवासीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का हिस्सा है। इस स्कीम के तहत शहर के बाहरी हिस्से में कम कीमत पर फ्लैट का वादा किया गया। डेवलपर्स ने अखबार के विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुणे के प्रभारी मंत्री गिरीश बापट की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था।

Advertising