कार्यालय लीज पर देने में बेंगलुरु सबसे आगे

Thursday, Jun 09, 2016 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली: एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वर्ष 2016 की जनवरी-मार्च तिमाही में कार्यालयों को पट्टे पर देने में बेंगलुरु का स्थान सबसे ऊपर रहा। संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल इंडिया के चेयरमैन एवं भारत के प्रमुख अनुज पुरी ने एक बयान में कहा, ‘‘एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 2016 की पहली तिमाही में बेंगलुरु, तोक्यो और दिल्ली-एनसीआर में संपत्तियों के पट्टे पर दी जाने की गतिविधियों के साथ साल की शुरुआत अच्छी रही।’’ 

एशिया प्रशांत क्षेत्र में बेंगलुर में सबसे ज्यादा संपत्ति पट्टे पर दी गईं। दूसरे स्थान पर जापान की राजधानी तोक्यो और तीसरे स्थान पर दिल्ली-एनसीआर रहा। बयान में बताया गया है कि इस अवधि में बेंगलुरु में दो लाख वर्गमीटर से ज्यादा कार्यालय स्थान पट्टे पर दिया गया जबकि दिल्ली-एनसीआर में भी यह एक लाख वर्गमीटर से अधिक रहा। दोनों शहरों में कुल मिलाकर चार लाख वर्गमीटर से ज्यादा स्थान को पट्टे पर दिया गया।

Advertising