जनवरी-मार्च में नए आवासों की पेशकश 27% बढ़कर 31,200 इकाई रही

Friday, May 13, 2016 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड (सी एंड डब्ल्यू) के अनुसार आठ बड़े शहरों में नए आवासों की पेशकश 27 प्रतिशत बढ़कर 31,200 इकाई तक पहुंच गई है। अपनी सुस्त बिक्री को तेज करने के लिए बिल्डर कम लागत वाले आवासों पर दांव लगा रहे हैं। सी एंड डब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2015 में मंदी का शिकार रहे आवासीय बाजार ने वर्ष 2016 की पहली तिमाही में बेहतर वापसी की है और वहनीय आवास श्रेणी में नए आवासों की पेशकश में छह गुना तक बढ़ौत्तरी हुई है।’’

शीर्ष आठ शहरों में 2016 की पहली तिमाही में कम लागत वाले आवास की श्रेणी में 10,952 आवासों की पेशकश की गई हालांकि बिल्डरों को ऊंची कीमत के मकानों की मांग भी अच्छी रहने की उम्मीद है। ये आठ शहर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे हैं।

नए मकानों की पेशकश कीमत में जनवरी-मार्च तिमाही में सबसे ज्यादा गिरावट मुंबई में करीब 35 प्रतिशत रही।  वर्ष 2016 की पहली तिमाही में पेश किए गए मकानों वहनीय आवास श्रेणी की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत रही जो 2015 में पेश किए गए कुल आवासों का 22 प्रतिशत और 2014 में 17 प्रतिशत रही थी।

Advertising