IPAB को जुलाई तक मिल जाएगा नया चेयरमैन, ट्रेडमार्क से संबंधी केसों का जल्‍द होगा निपटारा

Tuesday, May 17, 2016 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अपीलेट बोर्ड को जुलाई तक नया चेयरमैन मिल जाएगा। इससे पेटेंट और ट्रेडमार्क से जुड़े 3,200 से ज्यादा केस का निपटारा तेजी से हो सकेगा। आई.पी.ए.बी. के चेयरमैन जस्टिस के.एन. बाशा 13 मई को रिटायर हो गए थे। फिलहाल, टेक्निकल मेंबर (ट्रेडमार्क्स) संजीव कुमार चसवाल को बोर्ड का एक्टिंग चेयरमैन बनाया गया है।
 

सूत्रों के मुाकबिक बोर्ड के नए चेयरमैन का नाम लगभग फाइनल हो गया है और जुलाई तक निश्चित तौर पर नए चेयरमैन अपना पद संभाल लेंगे। नया चैयरमैन कौन होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि आई.पी.ए.बी. पेटेंट, ट्रेडमार्क्स और जिओग्राफिकल इंडिकेशन से जुड़े विवादों की सुनवाई और निपटारा करता है।

Advertising