गोदरेज प्रोपर्टीज मुंबई में करेगी नई आवासीय परियोजना का विकास
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 11:05 AM (IST)
नई दिल्लीः जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रोपर्टीज ने मुंबई में एक आवासीय परियोजना के विकास के लिए शिवम रियल्टी के साथ समझौता किया है। 5 एकड़ में फैली इस परियोजना में बिक्री योग्य क्षेत्र 10 लाख वर्ग फुट होगा।
गोदरेज प्रोपर्टीज ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने शिवम रियल्टी के साथ विकास प्रबंधन समझौता किया है। यह समझौता मुंबई के कांदीवली ईस्ट के हनुमाननगर इलाके में रिहायशी ग्रुप हाउसिंग परियोजना के विकास के लिए किया गया है।’’ गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रोपर्टीज फिलहाल 12 शहरों में रिहायशी, वाणिज्यिक और टाउनशिप परियोजनाओं का विकास कर रही है।