कम बिक्री के चलते गोदरेज प्रॉपर्टीज के शुद्ध लाभ में 65% गिरावट

Thursday, May 05, 2016 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: कम बिक्री के चलते गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 17.92 करोड़ रुपए रह गया। मुंबई की इस कंपनी ने आज शेयर बाजार को बताया कि एक वर्ष पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 51.44 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य अवधि में कंपनी की आय में भी 26 प्रतिशत गिरावट आई और यह 515.59 करोड़ रुपए रही जबकि 2014-15 में इसी अवधि में यह 697.98 करोड़ रुपए  रही थी।

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 231.10 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 190.9 करोड़ रुपए रहा था। इसके अलावा 2015-16 में कंपनी की परिचालन से आय में भी बढ़ौत्तरी दर्ज की गई और यह 2014-15 की 1,843.09 करोड़ रुपए की आय से 43 प्रतिशत अधिक 2,633.96 करोड़ रुपए रही।

Advertising