एंजाइम ने बेंगलुरु में एक लाख वर्ग फुट कार्यस्थल किराये पर लिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कार्यस्थल मुहैया कराने वाली कंपनी एंजाइम ऑफिस स्पेसेज ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में एक लाख वर्ग फुट क्षेत्र किराए पर लिया है और यहां पर दो नए कार्यालय स्थापित करने पर 15 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इन कार्यस्थलों का क्षेत्रफल क्रमशः 60,000 वर्ग फुट और 40,000 वर्ग फुट है। इन दोनों कार्यस्थलों का परिचालन इस साल नवंबर तक शुरू हो जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने नए कार्यस्थलों को किस कंपनी से किराए पर लिया है। 

एंजाइम ऑफिस स्पेसेज के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि नए कार्यस्थलों में 2,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही कंपनी के सभी कार्यस्थलों में उपलब्ध सीटों की संख्या 27,000 से अधिक हो जाएगी। वर्ष 2014 में स्थापित यह कंपनी इस समय 10 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र के कार्यस्थल मुहैया करा रही है। इसकी चालू वित्त वर्ष में तीन लाख वर्ग फुट क्षेत्र जोड़ने की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News