अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों की ऑनलाइन परीक्षा लेगा हाॅकी इंडिया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में अंपायरिंग और अधिकारियों के स्तर में सुधार की कवायद के तहत हाकी इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 29 मार्च को आनलाइन परीक्षा लेगा। इस आनलाइन परीक्षा को अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के पेशेवर विकास कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है। इससे अंपायरों की कौशल और जानकारी आधारित विशेषज्ञता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इससे यह भी पता चलने की उम्मीद है अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय हाॅकी महासंघ के नियमों की कितनी जानकारी है। आनलाइन परीक्षा में हाॅकी के एफआईएच के नियमों की जानकारी पर ध्यान दिया जाएगा। इस परीक्षा में पेश होने के लिए उम्मीदवार का हाॅकी इंडिया की स्थायी या एसोसिएट राज्य सदस्य इकाई से पंजीकरण जरूरी है। परीक्षा के लिए पंजीकरण मंगलवार को शुरू होगा और 15 मार्च शाम पांच बजे खत्म होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News