पाक ने इस्लामाबाद के बार्टर ट्रेड रूट से छुआरे के 35 ट्रक भेजे

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 08:31 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद केन्द्र सरकार की तरफ से पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाने के चलते आई.सी.पी. अटारी बार्डर एक तरह से बंद हो गई है लेकिन जम्मू-कश्मीर के चक्कान दा बाग व इस्लामाबाद के बार्टर ट्रेड रूट में अभी भी भारत सरकार द्वारा आयात-निर्यात बंद नहीं किया गया।

आई.सी.पी. बंद होने की सूचना मिलते ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद के बार्टर ट्रेड रूट से छुआरे के 35 ट्रक भेज दिए हैं जिससे आई.सी.पी. के जरिए पाकिस्तान से आयात-निर्यात करने वाले भारतीय व्यापारियों में भारी रोष है। 

आई.सी.पी. से यदि मौजूदा कस्टम ड्यूटी के अनुसार पाकिस्तान से छुआरा आयात किया जाता है तो एक ट्रक पर 32 लाख रुपए कस्टम ड्यूटी अदा करनी पड़ती है। इस्लामाबाद के बार्टर ट्रेड रूट में एक रुपया भी कस्टम ड्यूटी अदा नहीं करनी पड़ती क्योंकि यहां आयात-निर्यात की जाने वाली वस्तुओं का भुगतान रुपयों में नहीं बल्कि एक वस्तु की कीमत जितनी दूसरी वस्तु देकर किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News