क्रिकेट में छक्के लगाने में सिद्धू आगे लेकिन पुलवामा अटैक पर हरभजन की गुगली चर्चा में

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 06:53 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : पुलवामा अटैक के बाद टीम इंडिया के पूर्व दो क्रिकेटर हरभजन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। हरभजन जहां तीखी प्रतिक्रियाएं देकर वाहवाही लूट रहे हैं तो वहीं डिफेंसिव मोड अपनाने वाले सिद्धू टीवी चैनलों के अलावा सोशल साइट्स पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान प्रति हमदर्दी वाला रुख अपनाने वाले सिद्धू जब क्रिकेट मैदान में थे तब उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब बोलता था। वनडे हो या टेस्ट क्रिकेट दोनों फॉर्मेट में वह पाकिस्तान के बॉलरों की धज्जियां उड़ाने के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट फैंस को तो उनके लंबे-लंबे छक्के आज तक याद है। लेकिन यही सिद्धू जब सियासत की पिच पर आए तो उनकी यह लंबे-लंबे छक्के मारने की आदत कहीं पीछे छूट गई। वह अपने एक बयान को लेकर कई दिनों से निंदा बटोर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर गैर-सियासती हरभजन तीखे रुख की गुगलियां फेंककर सोशल साइट्स पर वाहवाही लूट रहे हैं।

पुलवामा अटैक पर यह बोले थे नवजोत सिंह सिद्ध -
आतंकियों का कोई मजहब, धर्म, देश नहीं होता। कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
Sidhu goes ahead in the sixes in cricket but Harbhajan's googly on the Pulwama attack
नवजोत सिंह सिद्ध का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
वनडे :
सिद्धू पाकिस्तान के खिलाफ 28 वनडे खेल चुके हैं। उनके नाम 34.48 की औसत से 862 रन दर्ज है। वह 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन का है। वह इस दौरान 2 बार शून्य पर भी आऊट हुए।
टेस्ट : सिद्धू पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 ही टेस्ट खेले हैं। इसमें उनके नाम 38 की औस्त से 269 रन दर्ज हैं। वह 3 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन का रहा है। इस दौरान वह एक बार शून्य पर भी आउट हुए।

पुलवामा अटैक पर यह बोले थे हरभजन-
यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।
Sidhu goes ahead in the sixes in cricket but Harbhajan's googly on the Pulwama attack
हरभजन का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
वनडे :
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 वनडे खेले हैं। इसमें उनके नाम 23 की औसत से 143 रन दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वह 14 विकेट निकालने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/43 रहा है।
टेस्ट : हरभजन पाकिस्तान के खिलाफ 9 टेस्ट खेल चुके हैं। इसमें बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम पर महज 88 रन दर्ज हैं लेकिन बॉलिंग करते हुए उन्होंने अपना जलवा जरूर दिखाया है। इन 9 टेस्ट में वह 25 विकेट निकालने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/152 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News