पूर्व मंत्री का बड़ा बयान- ''जब तक जयवर्धन CM नहीं बन जाते, ऐसे ही चलती रहेगी सरकार''

2/20/2019 2:48:54 PM

भोपाल: मंदसौर गोलीकांड पर मचे बवाल के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच कोई तालमेल नहीं हैं। अलग-अलग नेता सरकार चला रहे है।' मिश्रा यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 'दिग्विजय अपने बेटे जयवर्धन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जब तक जयवर्धन परिपक्व नहीं हो जाते, तब तक कांग्रेस सरकार ऐसी ही चलती रहेगी।' 
 

PunjabKesari
 

पूर्न मंत्री ने कांग्रेस की एकजुटता पर उठाए सवाल
दरअसल, बुधवार को विधानसभा सत्र से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'जब सदन की 'परंपराओं के अनुसार जिस मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा हो चुकी हो उन पर बाहर मंत्रियों को बयान नहीं देना चाहिए। मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता अब बयान पर सफाई दे रहे हैं।  इससे साफ है कि मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच कोई बात ही नहीं हो रही है, सदन के अंदर मंत्री कुछ बोल रहे है और बाहर मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ रही है। सरकार में अनुभव की कमी है और ये तब तक चलता रहेगा जब तक दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सीएम नही बन जाते।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News