सिद्धू के बयान से देशवासी आहत:केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 03:14 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): आप सुप्रीमो तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा आतंकी हमले में पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कहा कि सिद्धू ने देश से ऊपर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी दोस्ती को रखा है। यहां पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। वहीं सिद्धू के बयान से सभी देशवासी आहत हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ड्रग मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया पर कार्रवाई होनी चाहिए। 


केजरीवाल आज अपने निजी दौरे पर पार्टी विधायक बलजिन्द्र कौर व सुखराज बल की रिसैप्शन पार्टी पर अमृतसर में आए थे। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से दिए गए बयान में कहा कि उन्होंने अपने देश को छोड़ दोस्ती को तरजीह दी है जो देश हित में नहीं है। गत दिवस विधान सभा में हुए हंगामे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ भगवंत मान, कुलदीप सिंह धालीवाल व अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News