UP पुलिस की बर्बरता, नाम ना बताने पर कपड़े पकड़कर खींचते हुए फौजी को ले गई थाने

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 04:18 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां महज नाम न बताने पर पुलिस फौजी को घसीटकर थाने ले गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, टि्वटर पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है। कानपुर देहात में दो-तीन पुलिसकर्मी सैनिक को घसीट कर ले जा रहे थे। वह कभी उसके कपड़े पकड़कर खींचते तो कभी धक्का देते। बाद में उन्होंने पुलिस वाहन में उसे बैठाने के लिए जोर जबरदस्ती भी की। मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना 14 फरवरी के आसपास की है। थाना डेरापुर में पुलिस इंस्पेक्टर एक महिला की शिकायत पर जांच के लिए गांव पहुंचे थे। उस दौरान पुलिस वालों का सामना फौजी सर्वेश कुमार यादव से हो गया। एक पुलिसकर्मी ने सर्वेश से पूछा- तुम कौन हो? उन्होंने जवाब में कहा कि आदमी हूं। आपसे क्या?

इसी बात पर इंस्पेक्टर और फौजी के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिसवाले उसे थाने ले गए। दो घंटे बाद चालान कर सैनिक को छोड़ दिया गया। फिलहाल मामले की जांच क्षेत्राधिकारी के पास है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static