कुल्लू पुलिस ने आग के हवाले की चरस व हैरोइन की खेप

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 06:15 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू पुलिस ने पिछले 3 वर्षों में नशा तस्करों से बरामद 30 किलो चरस व 28 ग्राम हैरोइन को आग के हवाले किया। पुलिस लाइन बाशिंग में एस.पी. कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एस.पी. के अनुसार कुल्लू कोर्ट ने फैसला देते हुए पिछले 3 वर्षों में पकड़ी नशे की खेप को नष्ट करने के आदेश पुलिस को दिए, जिसके बाद सदर थाना, भुंतर थाना व मनाली थाना के 27 मामलों में पकड़ी 30 किलो चरस को आग के हवाले कर दिया। वहीं 2 मामले में पकड़ी 28 ग्राम हैरोइन को भी नष्ट किया।
PunjabKesari

अब हर माह होगी कार्रवाई

एस.पी. ने बताया कि कोर्ट के नए आदेश के मुताबिक पुलिस अब हर माह नशा तस्करों से पकड़ी चरस को नष्ट करेगी और मामले में पुलिस सैंपल को कोर्ट केस में उपयोग करेगी, जिससे अब पुलिस थाना के मालखाने में नशे की निगरानी ज्यादा वक्त तक नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News