Kumbh के दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे स्वच्छता दूत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 04:22 PM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज में कुंभ मेले (Kumbh Mela) के दौरान स्वच्छता दूत अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए ‘भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ’ के मंत्र को सार्थक बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

एक स्वच्छता दूत रवि कुमार ने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय से मैं और 11 अन्य दूत कुंभ मेले के आस-पास के परिसर को साफ रखने के काम में जुटे हैं। हम शहर के अरिल क्षेत्र में और आसपास के कुछ भोजनालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करते हैं। हमारा मुख्य काम यह सुनिश्चित करना है मेले के आस-पास के इलाके में कोई कूड़ा ना हो। उन्होंने बताया कि स्वच्छता दूत 8 घंटे के तय समय के बजाय रोजाना औसतन 10 से 12 घंटे काम करते हैं। स्नान वाले दिनों में काम का बोझ बढ़ जाता है।

स्वच्छता दूत ने कहा कि वह कुंभ मेले में पर्यटकों द्वारा सफाई को लेकर मिलने वाली सराहना से काफी अच्छा महसूस करते हैं। कुंभ के दौरान खुले में शौच को रोकने और सफाई का ध्यान रखने के लिए एक लाख से अधिक शौचालय भी स्थापित किए गए हैं।






 



 





















































































 

 

 




 

 

 

























































































































 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static