राम मंदिर निर्माण पर बोले मौनी बाबा-न्याय की प्रक्रिया सरल और निश्चित अवधि वाली हो

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 02:41 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में अमेठी के परमहंस आश्रम के महंत ने कहा है कि न्यायपालिका में लोगों को विश्वास होता है लेकिन किसी न्याय की प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी ना हो कि लाभार्थी ही दुनिया से विदा हो जाए।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी के परमहंस आश्रम के महंत मौनी बाबा ने कहा, ‘‘न्याय के लिए यदि न्यायपालिका देर रात खुल सकती है तो मेरे लला (राम मंदिर) के लिए लगातार सुनवाई क्यों नहीं हो सकती है। दुनिया में कोई धार्मिक स्थान होगा जिसका मुकदमा ईश्वर लड़ रहे होंगे। दूसरों को संपन्नता देने वाला आज खुद एक तंबू में गुजर-बसर करने को मजबूर है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री सब को घर दे रहे हैं, एक मेरे राम को भी दें। महंत मौनी बाबा ने कुंभ मेला में झूंसी स्थित अपने शिविर में कहा यदि किसी आतंकवादी के लिए देर रात तक न्यायपालिका चल सकती है तो क्या अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की लगातार सुनवाई कर इस विवाद को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा,‘‘ पिछले 28 वर्षों से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तीन करोड़ दीपक जला चुके हैं। इस बार 11 लाख दीपक जलाने का संकल्प लेकर कुंभ आए हैं।’’

महंत ने कहा ‘‘राम के नाम की सियासत बन्द कर दीजिए, एक बार हृदय की पीड़ाओं को देख लीजिए। बड़ा दर्द हो रहा है श्रीराम के तंबू में रहने से। एक बार मर्यादा पुरूषोत्तम के दर्द को जान लो और अपनी भावनाओं को पवित्र कीजिए। राजनीति करने की बजाए आस्था की बात कीजिए।’’ संवैधानिक मामला है न्यायालय में, तो क्या कई पुश्तों के बाद निर्णय होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static