धुंध का कहर: कैंटर की चपेट में आए 2 विद्यार्थी, गंभीर घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 11:56 AM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): बठिंडा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग पर गांव पथराला निकट सुबह के समय धुंध के कारण ट्रक व कार की टक्कर हो गई। बेशक इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव हो गया, परन्तु हादसाग्रस्त वाहनों के चलते सड़क पर लगे जमा के दौरान डूंमवाली ईस्ट वूड इंटरनैशनल स्कूल के छात्रों को ले जा रही एक बस फंस गई, जिसमें 45 के करीब विद्यार्थी सवार थे।

इस दौरान 10वीं कक्षा के 2 छात्र बस से उतरकर हादसे वाली जगह पर चले गए जिस कारण बठिंडा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार कैंटर बच्चों पर चढ़ गया, जिससे दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रक पैट्रोल पंप से तेल डलवाकर मुख्य सड़क पर चढ़ रहा था कि इसी दौरान बठिंडा से आ रही तेज रफ्तार कार  उससे (ट्रक से) टकरा गई। हादसे में बेशक कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ परंतु वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसाग्रस्त वाहनों के कारण सड़क पर काफी बड़ा जाम लग गया। इस दौरान डूंमवाली में बने ईस्ट वूड इंटरनैशनल स्कूल की बस पथराला गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, जिस कारण स्कूली बस भी जाम में फंस गई।

बस में 10वीं कक्षा के 2 छात्र अर्शप्रीत सिंह पुत्र सुखपाल सिंह, दिलप्रीत सिंह पुत्र अमनदीप सिंह उतरकर हादसे वाली जगह पर चले गए। इस दौरान बठिंडा की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार कैंटर इन दोनों छात्रों पर चढ़ गया, जिस कारण दोनों छात्र गंभीर घायल हो गए जिनको इलाज हेतु बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले संबंधी स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर सज्जन सिंह ने बताया कि इसमें बस चालक की कोई गलती नहीं है। हादसे दौरान बच्चे पैट्रोल पंप पर खड़े थे, कैंटर ने बच्चों को वहां टक्कर मार दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News