पंप हाऊस में तैनात चौकीदार के साथ हुआ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 09:21 PM (IST)

गरली (रविंद्र): ग्राम पंचायत पीर सलूही के अंतर्गत गांव नौरी स्थित आई.पी.एच. पंप हाऊस में तैनात 54 वर्षीय चौकीदार जगदीश चंद पुत्र संत राम निवासी शासण (घलौर) की शुक्रवार सुबह अचानक बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जगदीश चंद का शव पंप हाऊस के निकट बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे पड़ा हुआ था, जिसे वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना आई.पी.एच. सैक्शन रक्कड़ में तैनात कनिष्ठ अभियंता अखिल शर्मा को दी। इसकी जानकारी मिलते ही जे.ई. अखिल शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और इस बारे पुलिस थाना रक्कड़ सहित अपने विभागीय आलाधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व चौकीदार की लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari, Police Inquiry Image

हादसे के दौरान अकेला था चौकीदार

उन्होंने बताया कि चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडीकल कॉलेज भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान चौकीदार अकेला ही ड्यूटी पर तैनात था और इस हादसे में उसका शरीर बिजली करंट से बुरी तरह झुलस चुका था। उसकी मौत बिजली का करंट लगने से कैसे हुई इस बात का खुलासा पुलिस की जांच पड़ताल व पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News