राम रहीम की सजा पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने की तसल्ली प्रगट

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 12:41 PM (IST)

 

तलवंडी साबो(मुनीश): डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में पंचकूला की विशेष सी.बी.आई. अदालत के जज जगदीप सिंह द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तसल्ली प्रगट की है।

सजा की खबर मिलने उपरांत हरप्रीत सिंह ने कहा कि गुरमीत राम रहीम सिखों का बड़ा विरोधी रहा है और पिछले समय में यह सिख विरोधी कार्रवाई कर सिखों को उकसाता रहा है। अगर कहीं सिख संगत इनका विरोध करती तो उल्टा सिखों पर ही मामले करवाता रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं में उसके पैरोकारों का नाम सामने आया है। अब उसे, जो सजाएं भुगतनी पड़ रही हैं, वह गुरु साहिब की बेअदबी के कारण ही है। सिंह साहिब ने पत्रकार छत्रपति के परिवार को बिना किसी डर के लंबी लड़ाई लडऩे की बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले के बाद डेरा प्रमुख पूरी उम्र जेल में ही काटेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News