जल्द ही विधानसभा हलका आत्म नगर के सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड : बैंस

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 02:35 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): लिप प्रमुख एवं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि आत्म नगर विधानसभा हलका के अधीन आते सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में उठाया था और जल्द ही ये स्कूल सरकार द्वारा अपग्रेड कर दिए जाएंगे।

विधायक बैंस ने अपने कोट मंगल सिंह दफ्तर में पत्रकारों को बताया कि वह इस संबंधी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर भेज चुके हैं और वह पत्र को खुद चंडीगढ़ में दे कर आए हैं, पर सरकार द्वारा कोई कदम न उठाए जाने के कारण उनको यह मुद्दा विधानसभा में उठाना पड़ा था। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि विधानसभा हलका आत्म नगर के स्कूल अपग्रेड कर दिए जाएंगे।

विभाग स्कूलों को अपग्रेड व असामियों की पूर्ति करके सैशन 2019-20 से कक्षाएं भी चला सकता है। अब सभी स्कूलों में पढ़ते छात्र अपना भविष्य रोशन कर सकेंगे, क्योंकि सरकारी हाई स्कूल कोट मंगल सिंह, सरकारी हाई स्कूल लोहारा, सरकारी मिडल स्कूल ग्यासपुरा, सरकारी मिडल स्कूल दुगरी व सरकारी मिडल स्कूल शिमलापुरी स्कूलों के नजदीक के इलाके बहुत ही गरीब/मेहनतकश लोगों के एरिया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News