समाजसेवियों ने किया रक्तदाताओं को सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 01:07 PM (IST)

फतेहाबाद (ब्यूरो): सामाजिक संस्था जिंदगी के तत्वावधान में नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान जिंदगी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला उपायुक्त डा. जे.के. अभीर कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे, जिंहोंने कार्यक्रम उपरांत रक्तदान करने वाली बेटियों को अपने कार्यक्रम में सम्मानित भी किया।

अध्यक्षता समाजसेवी एवं लांबा सरपंच जतिंद्र सिंह राणा ने की। रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन प्रधान रणधीर डबास, भावाधस प्रवक्ता राकेश सौदा, बेरोजगार युवा संगठन संयोजक सुभाष पूनिया, हरदीप सिंह काला तेलीवाड़ा, गुरदीप सिंह, समाजसेवी ङ्क्षबदर सिंह, गुरनाम सिंह, संतराम नंबरदार व गुरचरण सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान बुज नवासी संस्था सदस्य मीनू ने अपने पिता स्व. संतलाल की स्मृति में पारिवारिक सदस्यों संग रक्तदान किया।

 नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक स्टाफ  में डा. सुरेंद्र गुलाटी व रजनीश ने सेवाएं प्रदान की। संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, समाजसेवी अमरीक सोढी, बिट्टू राम चिम्मों व दिक्षा रानी ने आए हुए अतिथिगणों का अभिनंदन करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम उपरांत जिला उपायुक्त जे.के. अभीर ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान किसी मौत से जूझती मानवीय जिंदगी को नया जीवन देने वाली संजीवनी बूटी का काम करता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static