एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, खाते से निकले 43 हजार

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:19 PM (IST)

नादौन (जैन): पुलिस प्रशासन व बैंक प्रबंधनों के प्रयास लोगों के आगे भैंस के आगे बीन बजाने के समान साबित हो रहे हैं। आए दिन अखबारों में ऑनलाइन ठगी के मामले छप रहे हैं परंतु फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। कभी ऑनलाइन शॉपिंग ठगी के शिकार बन रहे हैं तो कभी फोन पर आधार और ए.टी.एम. की डिटेल लेकर शातिर लोगों को ठग रहे हैं। ताजा मामले में गांव फतेहपुर का प्रीतम चंद फोन पर बैंक अकाऊंट और ए.टी.एम. की जानकारी देकर शातिरों का शिकार बना है। प्रीतम चंद को फोन पर एस.बी.आई. का प्रतिनिधि बताकर ए.टी.एम. बंद होने की बात कहकर शातिरों ने आधार नंबर और ए.टी.एम. नंबर की जानकारी ले ली।

फिर क्या था शातिरों का काम हो गया तथा उन्होंने प्रीतम चंद के अकाऊंट से 43 हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली। एस.बी.आई. की शाखा कांगू में जब उसने अपने अकाऊंट की जानकारी ली तो तब उसे पता चला कि उसने कितनी बड़ी गलती की है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके अकाऊंट से शातिरों ने 43 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीददारी की है। अब क्या था बाकी के पैसे बचे रहें उसने खाता व ए.टी.एम. फ्रीज करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News