‘लव चार्जर’ राम रहीम की सजा की घड़ी नजदीक, पुलिस चौकन्नी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 06:43 PM (IST)

सिरसा (सतमान सिंह): पत्रकार रामचंदर छत्रपति मर्डर केस में सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सहित अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया है। जिसके चलते बृहस्पतिवार को मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने सजा का ऐलान किया जाना है। हालाँकि सजा पंचकूला कोर्ट में सुनाई जानी है। लेकिन सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय होने के चलते पुलिस चौकन्नी है और सिरसा पुलिस ने दलबल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा में पहले से ही हरियाणा पुलिस की 12 कम्पनियां सिरसा में तैनात है। लेकिन सुरक्षा मद्देनजर रखते हुए सीआरपीएफ 2 कम्पनियां ओर बुलाई गई है।

PunjabKesari, ram rahim, love, charger, police, check, point

गौरतलब है मामले को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट पर है और सिरसा में 10 जनवरी से ही हरियाणा पुलिस की 12 कंपनी सुरक्षा का ज़िम्मा संभाले हुए है। जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और कुल 14 नाके लगाए गए हैं। वहीं डीएसपी रविंदर तोमर ने बताया सिरसा में पुलिस अलर्ट है और यहां सीआरपीएफ की 2 कम्पनियां पहुंची है। पुलिस पेट्रोलिंग कर डेरा में लोगों इकट्ठे नहीं होने दे रही है और पुलिस के पास हर स्तिथि से निपटने के लिए पर्याप्त साधन है।

PunjabKesari, ram rahim, love, charger, police, check, point


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static