1 दिन दाम घटने के बाद आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, ये हैं नई कीमतें

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 09:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर उछाल देखा गया है. गुरुवार को राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है इससे यहां पेट्रोल के दाम 70.47 रुपए प्रति लीटर हो गए वहीं राजधानी में डीजल के दामों में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद इसकी कीमतें यहां गुरुवार को 64.78 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। बता दें कि बुधवार को पेट्रोल के दामों में छह दिन की तेजी के बाद गिरावट आई थी, वहीं डीजल में तेजी का सिलसिला बरकरार है। पिछले दिनों पेट्रोल के एक साल के न्यूनतम स्तर पर जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के रेट लगातार बढ़ रहे थे।
PunjabKesari
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.47 रूपए रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 76.11 रूपए प्रति लीटर, कोलकाता में 72.58 रुपए प्रति लीटर, और चेन्नई में पेट्रोल 73.15 रुपए प्रति लीटर ,हिमाचल में 69.45 और हरियाणा में 71.37 प्रति लीटर मिल रहा है।

PunjabKesari

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 70.47 रूपए 64.78 रूपए
मुंबई 76.11 रूपए 67.82 रूपए
कोलकाता 72.58 रूपए 66.55 रूपए
चेन्नई 73.15 रूपए 68.42 रूपए
हिमाचल प्रदेश 69.45 रूपए 62.92 रूपए
हरियाणा 71.37 रूपए 64.70 रूपए

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 64.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 67.82 रुपए, कोलकाता में 66.55 रुपए, और चेन्नई में 68.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पंजाब की बात करें तो जालंधर में पेट्रोल 75.50 रूपए, लुधियाना में 75.97 रूपए, अमृतसर 76.11 रूपए, पटियाला में 75.90 रूपए और चंडीगढ़ में 66.64 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

जालंधर 75.50 रूपए 64.75 रूपए
लुधियाना 75.97 रूपए 65.15 रूपए
अमृतसर 76.11 रूपए 65.27 रूपए
पटियाला 75.90 रूपए 65.09 रूपए
चंडीगढ़ 66.64 रूपए 61.70 रूपए

50 डॉलर पर पहुंच गए थे रेट
जानकारों को उम्मीद है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में अभी तेजी बनी रहेगी। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल में महंगाई का रुख बना रह सकता है. 27 दिसंबर से लगातार कच्चे तेल के महंगा होने का सिलसिला जारी है।अभी ब्रेंट क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहा है. अगर कच्चा तेल इस स्तर से और ऊपर जाता है तो पेट्रोल की कीमतों में 1 से दो रुपये तक का इजाफा हो सकता है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News