फर्जी डिग्री मामला : मास्टरमाइंड अंडरग्राऊंड, चारों आरोपी जमानत पर रिहा

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 01:57 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश वि.वि. की फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार व रिमांड पर चल रहे चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है, जबकि अभी भी प्रदेश व प्रदेश से बाहर हिमाचल वि.वि. की डिग्रियां बेचने वाला मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को जहां 2 आरोपियों सुनील और सौरभ को कोर्ट से जमानत मिल गई थी वहीं 2 आरोपियों जयदेव व राकेश का रिमांड एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था, ऐसे में बुधवार को एक दिन के रिमांड के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने किया था ये दावा

पुलिस ने दावा किया था कि प्रदेश में प्रदेश वि.वि. की फर्जी डिग्री बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा, लेकिन फर्जी डिग्री का मामला सामने आने, गिरफ्तारी और रिमांड के बाद एक सप्ताह में आरोपियों को जमानत मिल गई है। ऐसे में अब पुलिस को फर्जी डिग्री मामले में मास्टरमाइंड को पकडऩा चुनौती बन जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News