हिमाचल के इतने लाख बच्चों को जल्द मिलेगी स्मार्ट वर्दी, खाद्य आपूर्ति निगम ने जारी किए टैंडर

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:35 AM (IST)

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब 9 लाख बच्चों को जल्द ही स्मार्ट वर्दी मिलेगी। खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति निगम ने वर्दी खरीद को लेकर मंगलवार को टैंडर जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार ये टैंडर आगामी 21 दिन के लिए खोले गए हैं। इन 21 दिनों तक कंपनियां वर्दी के लिए टैंडर कर सकती हैं। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के स्कूली बच्चों को स्मार्ट वर्दी मिलेगी। सरकार के निर्देशों के बाद खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने वर्दी खरीद के लिए टैंडर पर सभी पहलुओं का निरीक्षण कर लिया था। सरकार ने पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की वर्दी के लिए 2 वर्ष का टैंडर आमंत्रित करने के लिए सिफारिश पेश की है, जिसमें अब निगम ने टैंडर जारी कर दिया है। पहले भी 2 वर्ष के लिए टैंडर आयोजित किए जाते रहे हैं।

रिजैक्ट टैंडर वाली कंपनियों को दोबारा नहीं करने पड़ेगा पंजीकरण

प्रदेश सरकार द्वारा टैंडर को लेकर की जा चुकी मीटिंग में यह भी कहा गया है कि पहले से रिजैक्ट किए गए टैंडर में शामिल जिन कंपनियों ने भाग लिया था, उन संबंधित कंपनियों को सिविल सप्लाई में दोबारा टैंडर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस बार कोशिश की जाएगी कि जल्द से जल्द बच्चों को वर्दी मुहैया करवा दी जाए। खाद्य आपूर्ति निगम के मुताबिक जो टैंडर किए जा रहे हैं, उसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को वर्दी देने के लिए संयुक्त तौर पर टैंडर आमंत्रित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News