अब ब्लेक नहीं, इन कलर्स में भी ट्राई करें Mascara

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 04:43 PM (IST)

जिस प्रकार साल बदलने पर फैशन के गलियारों में बदलाव आते हैं। ठीक उसी तरह ब्यूटी ट्रेंड भी समय के साथ बदलते हैं। बात 2019 के लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड की करें तो इस साल ब्लेक नहीं बल्कि कलरफुल मस्कारा चलन में रहेगा। तो आप भी फैशन को ध्यान में रखते हुए अपनी मेकअप किट में कलरफुल मस्कारों को जगह दे दीजिए। 

 

अगर आप अपने मेकअप टिप्स के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते है तो चलिए आज हम आपको मस्कारे के डिफरैंट कलर दिखाएंगे जिन्हें आपको भी एक बार ट्राई कर लेना चाहिए। 

PunjabKesari

सारा अली खान की तरह ट्राई करें कलरफुल मस्कारा

आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह ब्लेक के बजाए कुछ डिफरेंट मेकअप ट्रेंड ट्राई कर सकती हैं। उनकी तरह कलरफुल मस्कारा के साथ अपने आई मेकअप को और अट्रेक्टिव लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

Purple Mascara

अगर आप डार्क कलर चूज करना चाहती है तो पर्पल कलर का मस्कारा ट्राई कर सकती हैं जो आपकी आंखों की अलग अट्रेक्शन देगा। 

PunjabKesari

Red Mascara

यह कलर तो आप बोल्ड मेकअप के साथ भी ट्राई कर सकती हैं, जो न सिर्फ नाइट बल्कि दिन के दौरान भी खूबसूरत लगेगा। 

PunjabKesari

Gold Mascara

नाइट पार्टी के लिए आप गोल्ड मस्कारा ट्राई कर सकती हैं जो आपकी आंखों को ग्लैमर्स लुक देने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

Yellow Mascara 

आप येलो कलर में भी मस्कारा ट्राई कर सकती है जिसके साथ आप सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन भी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Sky blue Mascara 

स्काई ब्लू ड्रेस के साथ मैचिंग मस्कारा लगाना चाहती है तो यह ट्राई कर सकती हैं जो आपको बोल्ड के साथ ट्रेंडी लुक देगा। 

PunjabKesari

Light Purple Mascara

आप डार्क पर्पल के बजाए लाइट पर्पल कलर ट्राई कर सकती है जो आपको कंफर्ट भी रखेगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

मस्कारा लगाते समय ध्यान रखें ये बातें  

मस्कारा यदि आंखों पर फैल जाता है तो पहले ब्रश को ब्लॉटिंग पेपर पर रखें। इससे अतिरिक्त मस्कारा हट जाएगा और फैलने का डर भी खत्म हो जाएगा।

 

ऊपर की आईलैशेज पर मस्कारा लगाते समय नीचे की ओर व नीचे की आइलैशेज के लिए ऊपर की तरफ देंखे।

 

हमेशा मस्कारा अंदर से बाहर की ओर ही लगाएं। इसके लिए प्रॉपर साइज के ब्रश इस्तेमाल करें। 

 

कर्लर का इस्तेमाल कर रही हैं तो मस्कारा इसके इस्तेमाल के बाद लगाएं। इससे मस्कारा फैलेगा नहीं। 

 

मस्कारा लगाने के बाद लैशेज को आई कॉम्ब करें, इससे पलकें चिपकेंगी नहीं और अलग नजर आने लगेंगी। 

 

विंटर सीजन में लिक्विड तो समर में ड्राई मस्कारा इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि मस्कारा हर मौसम के लिए वॉटरप्रूफ हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static