फूड सेफ्टी टीम ने 14.865 टन देसी घी व 47.5 टन मिल्क पाऊडर किया जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 12:00 PM (IST)

कपूरथला (स.ह.): लोगों को शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने के उद्देश्य से कमिश्नर फूड एंड ड्रग्ज एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब काहन सिंह पन्नू के दिशा-निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मोहम्मद तैयब की हिदायतों पर लगातार चैकिंग की जा रही है।

इसी संबंधी सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोत पाल सिंह, असिस्टैंट कमिश्नर फूड तरनतारन डा. गुरप्रीत सिंह पन्नू व फूड सेफ्टी अफसर सतनाम सिंह पर आधारित टीम की ओर से देसी घी व मिल्क पाऊडर का निर्माण करने वाली कम्पनी अंगद मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड चाबल-बिखीविंड रोड, गांव पंजवाड़ जिला तरनतारन के निर्माण इकाई के अहाते की चैकिंग की गई।

इस दौरान टीम की ओर से बड़ी मात्रा में देसी घी, मिल्क पाऊडर सील किया गया और जब्त किए गए उत्पादों के 7 सैंपल भरे गए। सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोत सिंह ने बताया कि उनकी टीम की ओर से की गई चैकिंग में अंगद मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड चाबल-बिखीविंड रोड गांव पंजवाड़ जिला तरनतारन कम्पनी के निर्माण अहाते में से 14.865 टन देसी घी व 47.5 टन मिल्क पाऊडर जब्त किया गया, जिनकी अलग-अलग पैकिंगों में से उत्पादों के 7 नमूने लेकर जांच के लिए स्टेट फूड लैबोरेटरी खरड़ भेजे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News