अकाली नेताओं के खिलाफ झूठे मामलों की CBI से जांच करवाने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 12:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के उत्पीडऩ से दुखी लोगों ने आज बताया कि उनके खिलाफ बार-बार झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की सभी धक्केशाहियों की सी.बी.आई. से जांच करवाने की मांग की है। 
PunjabKesari
पीड़ितों ने प्रैस कांफ्रैंस में बताया कि उनके खिलाफ सिर्फ इसलिए बार-बार झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार का समर्थन किया था। जाखड़ अबोहर सीट से लड़े थे और हार गए थे। व्यापारी महेंद्र बाठला के परिवार की लड़कियों ने बताया कि उनके खिलाफ न सिर्फ झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं बल्कि कुछ गुंडों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
PunjabKesari
सुरेश सतीजा के परिवार ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने पर सतीजा को हथकडिय़ां लगाकर बाजार में घुमाया गया। सतीजा के बेटे अमित ने बताया कि पारिवार को धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उन्होंने झूठे केसों से राहत लेने के लिए हाईकोर्ट में डाले मुकद्दमों को वापस न लिया तो उन्हें परिणाम भुगतने पड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News