पंजाब में 41 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:17 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्यभर में 13 से 22 फरवरी तक रोजगार मेलों का चौथा पड़ाव आयोजित करेगी। यह जानकारी रोजगार सृजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने आज यहां सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ रोजगार मेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित की गई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह 28 फरवरी को डी.ए.वी यूनिवर्सिटी जालंधर में मैगा रोजगार मेले के दौरान चुने गए नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। 

Image result for पंजाब में रोजगार मेला,

चन्नी ने कहा कि इस चरण में रोजगार मेले 41 स्थानों पर लगाए जाएंगे जिनमें युवाओं को सरकारी/प्राइवेट/अर्ध-सरकारी क्षेत्र में तकरीबन पचास हजार नौकरियों के अवसर प्रदान किए जाएंगे। राज्य सरकार राज्य के हरेक घर को नौकरियां प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। हर नौजवान को आत्म-निर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इससे नौजवानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी तथा नशों का भी सफाया होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News