तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें विद्यार्थी, जरुर मिलेगी सफलता: टॉपर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:42 PM (IST)

अमृतसर(ममता): सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं की फरवरी माह में होने वाली परीक्षाओं के लिए जहां विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हैं वहीं उनके सीनीयर्ज और शिक्षाविदों द्वारा परीक्षा की तैयारियों को लेकर टिप्स दिए जा रहे हैं। इसी के तहत पंजाब केसरी की टीम ने खालसा कालेज पब्लिक स्कूल का दौरा किया।

तनाव मुक्त होकर विद्यार्थी दे परीक्षा
खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के प्रि. अमरजीत सिंह गिल ने जहां विद्याॢथयों से परीक्षाओं की तैयारी पूरी लगन और मेहनत से करने का आग्रह किया। वहीं उन्हें यह सुझाव भी दिया कि वह परीक्षा की तैयारी बोझ समझ कर न करे और दिमाग को पूरी तरह से तनाव मुक्त रखे।

टिप्स
1. प्रि. गिल के अनुसार परीक्षा की तैयारी दौरान बच्चों को उनके पेरेंट्स और अध्यापक सहीं ढंग से गाइड करे और तैयारी दौरान हर तरह की सहायता करे।
2. हर विद्यार्थी को इन दिनों में लगभग 10 घंटे सैल्फ स्टडी पर जोर देना चाहिए।
3. विद्यार्थी टाइम टेबल बना कर तैयारी करे और हर विषय को आसान और मुश्किल के हिसाब से समय दे।
4. विद्याॢथयों को चाहिए कि वह सी.बी.एस.ई. के तीन सैंपल पेपर सोलव करने के साथ-साथ मार्किट के उपलब्ध सैंपल पेपरों से भी तैयारी करे।
5. परीक्षा की तैयारी के लिए वह तीन घंटे का सैंपल पेपर स्वयं हल करके उसे अध्यापक से चैक करवाए।
6. पढ़ाई पर फोक्स रखें और यह लक्ष्य बनाए कि कितनी प्रतिशत अंक हासिल करने है।
7. विद्यार्थी लिख कर याद करे और प्वाइंटस बना कर उसे सहपाठियों के साथ डिस्कस करें जिससे परीक्षा की तैयारी में काफी सहायता मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News