ब्यास नदी के बीचोंबीच शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई पहचान (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:40 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 4 किलोमीटर दूर लैफ्ट बैंक में तलोगी गांव के पास ब्यास नदी के बीच एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की रैस्क्यू टीम को शव को नदी से बाहर निकालने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी है। थाना प्रभारी कुल्लू सदर थाना अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी कि एक शव नदी के बीचोंबीच फंसा हुआ है, जिसके चलते पुलिस की टीम तुरंत रवाना हो गई है और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया है और शव को नदी से बाहर निकालने में पुलिस जवानों व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी

अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन दुर्गा सिंह ने कहा कि पुलिस स्टेशन से सूचना मिली थी और उसके बाद शव को ब्यास नदी के बीच से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर में ऊनी कोट व काली पैंट व स्पोट्र्स जूते व हाथ में गोल्डन कलर की घड़ी है और देखने में स्थानीय व्यक्ति लग रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव गृह में पहचान के लिए रखा है। उन्होंने कहा शव की उम्र करीब 50 साल की लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News