विदेश भेजने का झांसा देकर 9 लाख  ठगे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:53 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): टांडा पुलिस ने मोहल्ला बारादरी वार्ड नंबर 12 निवासी 2 भाइयों को विदेश भेजने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पस्वाल निवासी दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला ठगी का शिकार हुए गुरप्रताप सिंह पुत्र रंजीत सिंह के बयानों के आधार पर तलविंद्र सिंह पुत्र दीदार सिंह तथा उसकी पत्नी लवजीत कौर निवासी पस्वाल के खिलाफ दर्ज किया है। 

पुलिस को दिए अपने बयानों में गुरप्रताप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों के झांसे में आकर अपने भाई गुरइकबाल के साथ मिलकर इटली जाने के लिए पेशगी 9 लाख रुपए दिए थे लेकिन न तो उसने उन्हें विदेश भेजा और न ही उनके पैसे वापस लौटाए हैं। उनकी ओर से लगातार पैसे वापसी की मांग करने पर उन्होंने उसे नवम्बर-2017 में चैक दिया था जोकि बाऊंस हो गया था। बाद में उक्त दम्पति के खिलाफ उन्होंने जिला पुलिस मुखी के पास 6 जून, 2018 को शिकायत की, जिसकी पड़ताल आॢथक अपराध शाखा के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरनील सिंह की ओर से किए जाने के बाद अब टांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News