बजट सत्र की अवधि कम किए जाने पर भड़के अग्निहोत्री, सरकार पर बोला हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:43 AM (IST)

ऊना/शिमला (सुरेन्द्र/राक्टा): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बजट सत्र की अवधि को छोटा करने पर सरकार पर हमला बोला है। जारी अपने बयान में नेता विपक्ष ने कहा है कि सरकार चर्चा से भाग रही है और डरपोकों की तरह पूरा सत्र बुलाने की बजाय इसकी अवधि को काफी कम कर दिया गया है। सत्र की 13 बैठकें की गई हैं, जोकि काफी कम हैं, जबकि इसकी 22 बैठकें होनी चाहिए थी। सरकार के पास पर्याप्त समय था और जनवरी के अंतिम सप्ताह में सत्र को शुरू किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस बार विस सत्र की ब्रेक को भी खत्म कर दिया गया है। 

वास्तव में सरकार कमजोर इच्छाशक्ति का परिचय देकर मुद्दों पर चर्चा का साहस नहीं जुटा पा रही है। नेता विपक्ष ने कहा कि सत्र बजट महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इसकी अवधि को कम करने से हिमाचल हित के मुद्दों को मंच नहीं मिल पाएगा। राज्यपाल का अभिभाषण, उस पर चर्चा, फिर बजट और उस पर चर्चा होनी है। ऐसे में इस सत्र के समय पर कट लगाना सही नहीं है। विदेश की वित्तीय स्थिति पर बजट सत्र में ही चर्चा होनी चाहिए।जयराम सरकार चर्चाओं से भागने का रास्ता तलाश रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल बजट सत्र को कम करने के मामले की निंदा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News