गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 156 टूटा

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 04:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अधिकतर विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच पूंजीगत वस्तु एवं यूटिलिटीज समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 156.28 अंक फिसलकर 35,853.56 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.35 अंक टूटकर 10,737.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,113.27 अंक पर खुला और शुरुआती पहर में 36,124.94 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। 

दिसंबर में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर आठ महीने के महीने के न्यूनतम स्तर 3.8 प्रतिशत पर पहुंचने की खबर से भी बाजार में कुछ देर सकारात्मक रही लेकिन इसके बाद जोरदार बिकवाली हावी हो गई। चीन के निर्यात के कमजोर आंकड़ों से निवेशकों को वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पडऩे की आशंका सताने लगी है। इसके अलावा अमेरिका में जारी शटडाउन भी निवेश धारणा के खिलाफ है। इन सबके बीच सेंसेक्स 35,691.75 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 35,853.56 अंक पर बंद हुआ। 

मिडकैप और स्मॉलकैप
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत यानी 74.88 अंक की गिरावट के साथ 15,102.15 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत यानी 64.23 अंक की गिरावट में 14,536.14 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,714 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,487 में गिरावट और 1,031 में तेजी रही जबकि 196 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में जेट एयरवेज के शेयरों में 15.72 फीसदी, Strides फार्मा साइंस लिमिटेड के शेयरों में 8.21 फीसदी, सिम्फनी के शेयरों में 7.09 फीसदी, यस बैंक के शेयरों में 5.98 फीसदी और CASTROL इंडिया के शेयरों में 5.07 फीसदी की तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में यस बैंक के शेयरों में 5.83 फीसदी, इंफोसिस के शेयरों में 2.60 फीसदी, सनफार्मा के शेयरों में 1.60 फीसदी, बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.46 फीसदी और मारुति के शेयरों में 1.43 फीसदी की तेजी रही। 

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में डीमार्ट के शेयरों में 11.04 फीसदी,  टाटा स्टील के शेयरों में 9.95 फीसदी, डिश टीवी के शेयरों में 5.88 फीसदी, Linde इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 5.11 फीसदी और फेडरल बैंक के शेयरों में 5.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में विप्रो के शेयरों में 4.93 फीसदी, गेल के शेयरों में 3.96 फीसदी, इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 2.77 फीसदी और एलएंडटी के शेयरों में 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News