डी.जे. लगाकर लोहड़ी का जश्न मनाने पर भिड़े अकाली व कांग्रेसी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:04 AM (IST)

कादियां(जीशान): गांव काहलवां मे उस समय स्थिती तनाव पूर्ण हो गई जब पंचायत चुनाव मे जीते कांग्रेसी सरपंच तथा पंचों द्वारा सरपंच के घर डीजे लगाकर लोहड़ी का जश्र मनाए जा रहा था, जिस पर हारे व गुस्साए अकालियों तथा कांग्रेसी वर्करों के मध्य जम कर ईंट रोड़े चले।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव काहलवां के सरपंच सुलखण मसीह ने बताया की पंचायती चुनावों के दौरान विरोधी पार्टी के कागज़ रद्द होने के बाद हमारी जीत को बर्दाश्त न  करते हुए इन लोगों ने चुनाव से पहले भी इसी तरह ही लड़ाई झगड़ा किया था और आज फिर इन्होंने अपनी हार को बर्दाश्त न करते हुए हमारे घर में ईंटे और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और हमारे कई परिवार मैंबरों और पांच मैंबरों को गंभीर घायल कर दिया, जिनको हमने तुरंत एस.एच.सी भाम अस्पताल में दाखिल करवाया। सरपंच सुलखण मसीह और समूह पंच मैंबर गांव काहलवां  ने इंसाफ की गोहार लगाई है।

दूसरी और विरोधी पार्टी के विजय मसीह ने आरोप लगाया कि सरपंच के घर मे लोहड़ी का जश्र डीजे लगा कर मनाया जा रहा था, जिस मे वहां मौजूद कुछ पंचों द्वारा गंदी गालियां देरी शुरू कर दीं तथा वहां से गुजरने वालों पर पत्थर फैंकने शुरू कर दिए जिस के पश्चात उनकी पार्टी के भी कई वर्कर घायल हुए जिसे बटाला के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने दोनों धड़ों को किया शांत
वहीं दूसरी और अकाली नेता गुरइक्बाल सिंह बिल्ला माहल ने कहा कि कादियां विधान सभा हलके मे कांग्रेसियों ने गुंडा राज अपना रखा है। पुलिस भी कांग्रेसियों का साथ दे रही है, जिस शिरोमणि अकाली दल बादल किसी भी सूरत मे बरदाशत नहीं करेगी। उन्होंने अकाली वर्करों से हो धक्काशाही के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News