देश को पंजे की जरूरत नहीं बल्कि बजरंगबली के घूंसे की जरूरत: डिप्टी CM

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 09:33 AM (IST)

आगरा: आगरा में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की रैली में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश को पंजे की जरूरत नहीं है, बजरंगबली के घूंसे की जरूरत है। उन्होंने भीड़ से नारे लगवाए कि अबकी बार-73 पार। मोदी जी- बार-बार। हम-एक हैं। सपा- हारेगी, बसपा- हारेगी, कांग्रेस- भागेगी, मोदी जी- जीतेंगे, भाजपा -जीतेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी ने सवर्णों को आरक्षण देने की बात कर जातिवाद से ऊपर उठकर काम किया है। उन्होंने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बिना नाम लिया कहा कि आज पाकिस्तान अपनी भैंसें और कारों को बेच रहा है। वह कंगाल हो गया है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री ने दुनियाभर के देशों को दोस्त बनाया है। नौजवानों के लिए काम किया है।

लोन पर ब्याज में 2 फीसदी की छूट दी
मोदी ने कहा कि अब बड़े उद्योगों में छोटे उद्यमियों का पैसा न फंसे इसके लिए लोन पर ब्याज में 2 फीसदी की छूट दी गई है। अब 59 मिनट के अंदर एक करोड़ तक की लोन की सैद्धांतिक मंजूरी देने की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मोदी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static